Happy Gurpurab 2019: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गुरु नानक जयंती पर देशवासियों को दी बधाई
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) के 550वें प्रकाश पर्व पर देश को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा की, 'आज श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर, सभी को मेरा नमस्कार. यह श्री गुरु नानक देव जी के न्यायपूर्ण, समावेशी और सौहार्दपूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का दिन है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए गुरु नानक देव जी के जयंती पर देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, ' गुरु नानक देव जी की 550वीं पावन जयंती के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्‍प लें. यह भी पढ़ें- Happy Gurpurab 2019: गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में भक्तों का उमड़ा हुजूम, देखें तस्वीरें

राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है. अमित शाह ने कहा कि, 'सिख पंथ के प्रथम गुरु, आदरणीय गुरु नानक देव जी भारत की समृद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक हैं. उनकी शिक्षाएं, विचार और मानवता की सेवा के प्रति उनका संकल्प हमारे लिए एक प्रेरणा पुंज है. गुरु नानक देव जी की शिक्षा हमे सदैव मानव जाती से भेदभाव दूर करने के लिए प्रेरित करती है.

उन्होंने आगे कहा- गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर उनको कोटि-कोटि नमन व समस्त देशवासियों को गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें- Happy Gurpurab 2019: बाबर ने गुरु नानक देव को कैद किया! फिर क्या हुआ कि उसे माफी मांगनी पड़ी! जानें ‘बाबरवाणी’ में क्या लिखा है उन्होंने

मोदी सरकार गुरु नानक देव जी के विचारों व शिक्षाओं के प्रति समर्पित है, सबका साथ-सबका विकास का हमारा मूलमंत्र इसी का परिचायक है. गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मोदी जी द्वारा देशवासियों को समर्पित ऐतिहासिक ‘करतारपुर कॉरिडोर’ गुरुनानक देव जी को सच्ची श्रद्धांजलि है.

बता दें कि गुरु नानक देव जी का जन्म आज ही के दिन श्री ननकाना साहिब में सन 1469 में हुआ था. देश की आजादी के पश्चात् बंटवारे के समय यह स्थान पाकिस्तान में चला गया. गुरु नानक देव जी के पिता का नाम मेहता कालू और मां का नाम तृप्ता देवी है. नानक जी की एक बहन भी थीं, जिनका नाम नानकी है. इसके अलावा गुरु नानक जी के दो बेटे थे एक का नाम श्रीचंद और दूसरे बेटे का नाम लख्मीदास है. वहीं उनकी पत्नी बटाला की रहने वाली थीं जिनका नाम सुल्लखणी था.