Happy Birthday LK Advani: बीजेपी के लौह पुरुष लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन आज, पीएम मोदी-अमित शाह सहित इन नेताओं ने दी बधाई
राम मंदिर आंदोलन के जरिए बीजेपी को एक अलग पहचान दिलाने वाले देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. एलके आडवाणी का यह 93वां जन्मदिन है. भाजपा को राम मंदिर आंदोलन के लिए निकाली गई रथयात्रा से पहचान मिली. जिसे आडवाणी ने निकाला था. भाजपा के लौह पुरुष के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है.
नई दिल्ली, 8 नवंबर. राम मंदिर आंदोलन के जरिए बीजेपी को एक अलग पहचान दिलाने वाले देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Happy Birthday LK Advani) का आज जन्मदिन है. एलके आडवाणी का यह 93वां जन्मदिन है. भाजपा (BJP) को राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir) के लिए निकाली गई रथयात्रा से पहचान मिली. जिसे आडवाणी ने निकाला था. भाजपा के लौह पुरुष के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister AmitShah), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं. मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं. यह भी पढ़ें-30 सितंबर का इतिहास: बाबरी मस्जिद विध्वंस से संबंधित घटनाक्रम, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट-
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय आडवाणी जी ने अपने परिश्रम और निस्वार्थ सेवाभाव से न सिर्फ देश के विकास में अहम योगदान दिया बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में भी मुख्य भूमिका निभाई. उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ.
अमित शाह का ट्वीट-
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि राजनीति में अपने समर्पण व सिद्धांतों से करोड़ों कार्यकर्ताओं के आदर्श, देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर से आपके आरोग्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ.
जेपी नड्डा का ट्वीट-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम सभी के अभिभावक एवं देश के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. भाजपा को बीज से वटवृक्ष बनाने में उनकी और अटलजी जो भूमिका रही है उसे सारा देश जानता है. ईश्वर उन्हें दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें.
राजनाथ सिंह का ट्वीट-
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा कि आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ..प्रभु से आपके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं.
गिरिराज सिंह का ट्वीट-
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा कि जनसंघ, भाजपा के महान नेता एवं पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी जुग जुग जिएं, स्वस्थ रहें. उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ.