JNU हिंसा की आग अहमदाबाद पहुंची, ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर जमकर मारपीट- देखें VIDEO
अहमदाबाद में हिंसा ( फोटो क्रेडिट- ANI)

अहमदाबाद:- दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में सुलगी हिंसा की आग अब देश के अन्य राज्यों तक पहुंचने लगी है. कुछ ऐसा ही नजारा गुजरात के अहमदाबाद में देखा गया. जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं के हिंसक झड़प हुई. इस हिंसक झड़प में दोनों गुटों के लोग घायल हुए हैं. दरअसल ABVP के तकरीबन 50 कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पलडी स्थित दफ्तर के बहार पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान ABVP और NSUI के लोगों में झड़प शुरू हो गई. फिर कुछ ही पल में हिंसक रूप ले लिया. मीडिया के सामने दोनों ग्रुप के लोग एक दूसरे से भिड़ते नजर आए.

वहीं इस झड़प के बाद कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने इसे लेकर ट्वीट कर लिखा, आज अहमदाबाद में जेएनयू की घटना पर विरोध कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता पर एबीवीपी और पुलिस ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में एनएसयूआई के महासचिव निखिल सवानी बुरी तरह से घायल हुए है। भाजपा और पुलिस छात्र को डराने का काम कर रही हैं. यह गांधी और सरदार की भूमि है. यह भी पढ़ें:- JNU हिंसा: जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.

अहमदाबाद हिंसा का वीडियो 

हार्दिक पटेल का ट्वीट 

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दूसरा ट्वीट कर लिखा, देश की जनता जागृत हो गई है, भाजपा और उसकी सहयोगी संस्था डर गई हैं। देशभर में सरकार के ख़िलाफ विरोध कर रही निर्दोष जनता पर भाजपा के लोग जानलेवा हमला कर रहे हैं। देश में अराजकता का माहौल हैं. अघोषित आपातकाल देश में लागू हो गया हैं. अबे सुन तू जितना ज़ुल्म करेगा, उतना ही मैं लडूंगा.

गौरतलब हो कि जेएनयू में रविवार (5 जनवरी ) रात छात्रों पर हुए हिंसक हमले के बाद देश के हर हिस्से से इसकी आलोचना सामने आ रही है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हमले के दौरान कई छात्र और टीचर सहित 42 घायल हो गए थे, जिन्‍हें इलाज के लिए एम्‍स में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही कई जगहों से इस हमले के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.