बंगाल में और मजबूत हुई बीजेपी, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के 17 पार्षदों ने थामा कमल का दामन

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद से बीजेपी पश्चिम बंगाल में दोगुनी रफ्तार से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. सूबे में अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू हुआ बीजेपी का दामन थामने का सिलसिला जारी है.

बंगाल में और मजबूत हुई बीजेपी, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के 17 पार्षदों ने थामा कमल का दामन
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के 17 पार्षद बीजेपी में शामिल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड जीत के बाद से बीजेपी पश्चिम बंगाल में दोगुनी रफ्तार से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. सूबे में अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू हुआ बीजेपी का दामन थामने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में दार्जिलिंग नगर पालिका के 17 पार्षदों ने शनिवार दोपहर को बीजेपी ज्वाइन कर ली.

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय राजधानी स्थित मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के 17 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मुकुल रॉय मौजूद थे. इस दौरान दार्जिलिंग के विधायक राजीव बीस्ट भी मौजूद थे.

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का व्यवहार सामान्य नहीं है, किसी भी संस्था को ममता मानने को तैयार नहीं हैं.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए बीजेपी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘‘जय श्री राम’’ लिखा दस लाख पोस्टकार्ड भेजने वाली है. इस बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों के बीच कई जगहों पर विजय जुलूस के दौरान झड़प होने की खबर आ रही है.


संबंधित खबरें

Navneet Rana Receives Death Threat: पूर्व सांसद नवनीत राणा को आठ दिनों में दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

Manoj Tiwari on Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के दावे पर मनोज तिवारी का तंज, घर में शपथ ले सकते हैं, कौन उन्हें रोक रहा?

Bihar Assembly Elections 2025: भाजपा को जानो' कार्यक्रम के तहत सात देशों के राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल करेगा बिहार का दौरा

VIDEO: MP में BJP सांसद जनार्दन मिश्रा का विवादित बयान, ‘अब लड़कियां भी शराब पीने लगी हैं’, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर प्रदेश सरकार को घेरा

\