GHMC Elections 2020: रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए गृहमंत्री अमित शाह, कहा- चुनाव बाद हैदराबाद में BJP का होगा मेयर

अमित शाह ने कहा हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन चुनाव के बाद बीजेपी का मेयर होगा

हैदराबाद में अमित शाह का रोड शो (Photo Credits ANI)

GHMC Elections 2020: हैदराबाद (Hyderabad) में एक दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में बीजेपी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, बीजेपी के नेताओं के बाद केन्द्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज हैदराबाद पहुंचे है. हैदराबाद पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने चारमीनार मंदिर में की पूजा अर्चना की. इसके बाद  हैदराबाद में पार्टी की जीत को लेकर रोड शो किया.

केंद्रीय गृह मंत्री शाह के रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. जिस भीड़ को देखकर अमित शाह पूरी तरफ से गदगद हो गए. रोड के बाद  उन्होंने कहा कि "उनके रोड शो में लोगों की उमड़ी भीड़ को देकर उन्हें भरोषा है कि हैदराबाद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की इस बार सीट बढ़ने वाली हैं. उन्होंने बीजेपी के कार्यकताओं के जोश को देखते हुए कहा कि इस बार हैदराबाद में बीजेपी का मेयर होगा. यह भी पढ़े:GHMC Elections 2020: अमित शाह ने हैदराबाद निकाय चुनाव से पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर में की पूजा, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

हैदराबाद में अमित शाह का रोड शो:

बीजेपी जहां ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. वहीं सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) मात देने के लिए उनके पार्टी के नेता भी जी जान लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे है. ताकि हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन में चुनाव उनकी पार्टी जीत सके.

बता दें कि हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की कुल 150 सीटों हैं. राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(TRS) और एआईएमआईएम का हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन पर कब्जा है.

 

 

 

Share Now

\