गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया सीट से लगातार दूसरी जीत मिली है. पाटीदार बहुल घाटलोडिया, गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसमें पाटीदार मतदाताओं की एक बड़ी संख्या है. इस क्षेत्र ने प्रदेश को दो मुख्यमंत्री दिए हैं. वर्तमान में भूपेंद्र पटेल और आनंदीबेन पटेल. सक्रिय राजनीति छोड़ने के बाद 2017 में भाजपा ने भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया. हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले कोटा आंदोलन के बाद पाटीदार मतदाताओं की नाराजगी के बावजूद उन्होंने 1.17 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की.
Assembly Election Results 2022 Live Updates:
BJP candidate CM Bhupendra Patel wins Ghatlodiya seat@Bhupendrapbjp#GujaratElectionResult #GujaratElections2022 #Vibesofindia pic.twitter.com/kyQYzwldEe
— Vibes of India (@vibesofindia_) December 8, 2022