लोकसभा चुनाव 2019: पांचवें चरण के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड हमला
पुलवामा से खबर है. कि पुलवामा पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन में खड़े होकर वोट डाल ही रहे थे. इस बीच उनके ऊपर अचानक से ग्रेनेड हमला हुआ. यहां हमला पुलवामा के रोहमू पोलिंग बूथ पर हुआ है.
श्रीनगर: पांचवें चरण के लिए सात राज्यों में आज 51 लोकसभा सीट के लिए वोट डालें जा रहे हैं. इन सात राज्यों में आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में भी वोट डालें जा रहें है. इस बीच पुलवामा से जो खबर है. उसके अनुसार मतदाता पुलवामा पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन में खड़े होकर वोट डाल ही रहे थे. इस बीच उनके ऊपर अचानक से ग्रेनेड हमला हुआ. यह हमला पुलवामा के रोहमू पोलिंग बूथ पर हुआ है.
खबरों की माने तो इस हमले के बाद पोलिंग पर एक तरफ से अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. जिसके बाद सुरक्षा के जवान पूरे इलाके में अपनी गस्त बढ़ा दी है. ताकि बिना किसी भय के मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचकर वोटिंग कर सकें. वहीं हमले को लेकर जो अब तक खबर प्राप्त हो पाई है. उसके अनुसार किसी तरह के जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं मिली है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019 : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि सात राज्यों के साथ ही आज जम्मू-कश्मीर की लद्दाख और अनंतनाग सीट पर वोट डालें जा रहे है. सुरक्षा के लिहाज से पहले से इन सीटों पर इन्तेजाम किये गए थे. इसके बाद भी पुलिंग बूथ पर हमला हुआ. वहीं पश्चिम बंगाल से खबर है कि बीजेपी ओर टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है.