चेन्नई: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मंगलवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की तरफ से मेनिफेस्टो (Manifesto) जारी किया गया. इस मेनिफेस्टो में जहां डीएमके ने लोकलुभावन घोषणाओं के जरिए मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी की ओर से घोषणापत्र में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के हत्यारे को रिहा कराने का वादा भी किया गया है. इसके अलावा नोटबंदी 'पीड़ितों' के परिवार को मुआवजा देने की बात भी मेनिफेस्टो में कही गई है.
बता दें कि पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा कराने को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की तरफ से बात करना यह पहला मौका नहीं है. इसके पहले भी कई बार राज्य सरकार और राज्यपाल से इस केस के दोषियों को रिहा करने की मांग कर चुकी है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: तमिलनाडु में डीएमके- सीपीआई के बीच सीटों को लेकर हुआ समझौता, इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
मेनिफेस्टो में पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा
डीएमके द्वारा जारी घोषणापत्र में पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने, श्रीलंका से आए शरणार्थियों को नागरिकता दिलाने, मनरेगा के तहत 150 दिन रोजगार की गारंटी देने, प्रदेश के छात्रों का एजुकेशन लोन माफ, राज्य को नीट (सामान्य चिकित्सा परीक्षा) से छूट दिलाने जैसे कई वादे किए हैं. बता दें कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में 18 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव को लेकर मतदान किया जाएगा, जिसमें डीएमके तमिलनाडु की 39 सीटों में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.