लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ने से किया इनकार, सूत्र
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को बेगूसराय सीट (Begusarai Seats) से टिकट दिया है. उनकी सीट बदले जाने को लेकर जहां वे पहले से ही नाराज थे वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है वे उन्होंने बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार में गठबंधन के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) की नवादा सीट सीट बदलकर उन्हें बेगूसराय सीट से टिकट दिया है. उनकी यह सीट एनडीए के बंटवारे में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के खाते में चली गई है. ऐसे पार्टी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय सीट (Begusarai Seats) से टिकट दिया है. उनकी सीट बदले जाने को लेकर जहां वे पहले से ही नाराज थे वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है वे उन्होंने बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
खबरों की माने तो उन्होंने बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को नवादा सीट बदलने के लिए दोषी ठहराया. सूत्रों की माने तो उनका तो भी कहना है कि बेगूसराय सीट से पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है वे चुनाव लड़े. इसको लेकर बीजेपी के पांच बड़े नेताओं ने मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं है. वे अपने दिन पर ही अड़े हुए है. उनका कहना है कि वे चुनाव लड़ेंगे तो अपनी सीट नवादा लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे नहीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें कि गिरिराज सिंह नवादा से सांसद हैं. एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) में सीट बंटवारों के बाद नवादा की सीट लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में गई है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह के बागी तेवर, कहा- सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ूंगा चुनाव
बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार सीपीआई से है उम्मीदवार
बेगूसराय सीट से जहां भारतीय जनता पार्टी से बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को टिकट दिया गया है वहीं, इस सीट से सीपीआई ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं महागठबंधन से तनवीर हसन को टिकट दिये जा दिए जाने की खबर है. ऐसे ये कह सकते है इस सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो सकता है.
बीजेपी बिहार की 40 सीटों 17 सीटों पर लड़ रही है चुनाव
बिहार के 40 सीटों में एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) गठबंधन के तहत बीजेपी- जेडीयू 17-17 तो वहीं एलजेपी 6 सीट पर चुनाव लड़ रही है. ज्ञात हो कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.