Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को मिली अस्पताल से छुट्टी

यहां वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनका चेकअप और निगरानी कर रही थी. डॉक्टरों की इस टीम के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह 13 अक्टूबर बुधवार शाम 6 बजे स्वास्थ्य में गिरावट आने के उपरांत दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे थे.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को रविवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. डॉ मनमोहन सिंह बीते कई दिनों से दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती थे. रविवार 31 अक्टूबर को स्वस्थ होने के उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी. डॉ मनमोहन सिंह को बुखार से ग्रसित होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़े: Delhi: पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को AIIMS से मिली छुट्टी, इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में हुए थे भर्ती

यहां वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनका चेकअप और निगरानी कर रही थी. डॉक्टरों की इस टीम के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह 13 अक्टूबर बुधवार शाम 6 बजे स्वास्थ्य में गिरावट आने के उपरांत दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे थे. एम्स के कार्डियो टावर में डॉक्टर नीतीश नायक की देखरेख में मनमोहन सिंह का चेकअप किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री को पिछले दो दिन से हल्का बुखार था. जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे थे.

इससे पहले 2009 में, मनमोहन सिंह की दिल्ली के एम्स में ही एक कोरोनरी बाईपास सर्जरी हो चुकी है. इस सर्जरी के बाद डॉक्टर के निदेर्शानुसार मनमोहन सिंह सामान्य जांच के लिए अस्पताल आते रहते हैं. गौरतलब है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. इसके बाद भी उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था.डॉक्टर मनमोहन सिंह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दौरान दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

Share Now

\