मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व दलित सांसद पुत्र समेत भाजपा में शामिल

मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों से ऐन पहले शुक्रवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा.

कांग्रेस (Representational Image/ Photo Credits: ANI)

इंदौर: मध्यप्रदेश में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों से ऐन पहले शुक्रवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद और सूबे में दलित समुदाय के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद बौरासी "गुड्डू" अपने पुत्र समेत भाजपा के पाले में चले गये. भाजपा की इंदौर इकाई के अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने संवाददाताओं को बताया कि गुड्डू ने भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पार्टी का दामन थामा.

गुड्डू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक वह कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे थे. इस बीच, गुड्डू के पुत्र और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अजीत बौरासी ने भी अपने पिता का अनुसरण करते हुए इंदौर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. यह भी पढ़ें- टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान पर बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- राहुल कंफ्यूज्ड, पार्टी डिफ्यूज्ड

बौरासी ने भाजपा में आते ही अपनी पुरानी पार्टी पर हमले शुरू कर दिये. युवा नेता ने भाजपा के स्थानीय कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस राजा-महाराजाओं की पार्टी है और इसमें अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रतिभाशाली युवाओं की तरक्की के लिये कोई जगह नहीं है. मुझे कांग्रेस में घुटन हो रही थी."

Share Now

\