बीजेपी के पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया बने बाघी, पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के बागी और पूर्व सांसद व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया (Dr. Ramkrishna Kusmaria) शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के बागी और पूर्व सांसद व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया (Dr. Ramkrishna Kusmaria) शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने डॉ. कुसमरिया को सूत की माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.
कुसमरिया ने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कहा, "बीजेपी में उन्हें घुटन महसूस होने लगी थी, साथ ही बुजुर्गो की उपेक्षा हो रही थी. बीजेपी के बदले रवैए के चलते पार्टी छोड़ी."
उन्होंने उम्मीद जताई, "कांग्रेस प्रदेश में गाय, गरीब और किसानों के लिए काम करेगी. कांग्रेस ने वचन पत्र पर अमल किया है, इसके लिए राज्य की कमलनाथ सरकार बधाई की पात्र है."
यह भी पढ़ें: बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए पार्टी नहीं बनी, हम अकेले चल सकते हैं: शिवसेना
डॉ. कुसमरिया बुंदेलखंड के प्रमुख नेताओं में गिने जाते हैं. वह बीजेपी से सांसद, विधायक रहे हैं. विधानसभा चुनाव में डॉ. कुसमरिया ने बगावत कर दमोह व पथरिया विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. दोनों स्थानों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.