वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- विभिन्न क्षेत्रों की मदद के लिए विशेष उपाय कर रही है सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक नरमी को दूर करने के लिये सरकार विभिन्न क्षेत्रों के लिये अलग-अलग विशेष उपाय कर रही है. हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या सरकार भी देश में आर्थिक नरमी की बात स्वीकार करती है. देश के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर जून तिमाही में कम होकर छह साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गयी है.
मुंबई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक नरमी को दूर करने के लिये सरकार विभिन्न क्षेत्रों के लिये अलग-अलग विशेष उपाय कर रही है. हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या सरकार भी देश में आर्थिक नरमी की बात स्वीकार करती है.
देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर जून तिमाही में कम होकर छह साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गयी है. इसके बाद रिजर्व बैंक ने हालिया मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में 2019-20 के लिये आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.90 प्रतिशत से घटाकर 6.10 प्रतिशत कर दिया.
सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिये कॉरपोरेट कर में भारी-भरकम कटौती करने समेत कई उपाय किये हैं. सीतारमण ने निर्यात बेहतर करने, ऋण उपलब्धता आसान बनाने, वेंडरों को जल्दी पुनर्भुगतान कर अधिक धन उपलब्ध कराने और बैंकों में पूंजी डालने समेत अन्य उपायों का संकेत देते हुए कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों के लिये विशिष्ट उपायों पर गौर कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम हर उस क्षेत्र को मदद दे रहे हैं, जिन्हें इसकी जरूरत है.’’