Farmers Protest: RJD नेता तेजस्वी यादव केंद्र पर भड़के, कहा- सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है
केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर बवाल जारी है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'सरकार और किसानों की कई दौर की वार्ता चल रही है लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है.
पटना, 28 जनवरी: केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर बवाल जारी है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'सरकार और किसानों की कई दौर की वार्ता चल रही है लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है. यह दर्शाता है कि सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है. किसान आंदोलन को पहले दिन से ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.'
वहीं किसान आंदोलन के पक्ष में कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला लिया है. इन 16 पार्टियों में कांग्रेस के अलावा द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, नेशनल कांफ्रेंस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी, एआईयूडीएफ, केरल कांग्रेस(एम), भाकपा, माकपा, राजद, आईयूएमएल, आरएसपी, पीडीपी और एमडीएमके का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा-जब तक सरकार से बात नहीं होगी आंदोलन नहीं खत्म होगा
उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को लेकर बीते दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, लेकिन गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद कई प्रदर्शन स्थलों पर किसानों की संख्या में कमी देखी जा रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर जहां पहले सैंकड़ों किसान मौजूद थे, वहीं गुरुवार सुबह यहां न के बराबर ही किसान दिखाई दिए.