Farmers Protest: दिग्विजय सिंह का सरकार पर निशाना, कहा- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को नहीं है खेती की समझ

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, दो मंत्रियों ने किसानों के साथ बातचीत की. उनमें से एक नरेंद्र सिंह तोमर जी अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें खेती के बारे में कुछ भी पता नहीं है. दूसरे पीयूष गोयल कॉर्पोरेट सेक्टर के प्रवक्ता हैं.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. किसान राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों के आंदोलन को कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों का साथ भी मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री जी ने किसानों के साथ बात करने के लिए 2 मंत्री लगाए. नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) जिनके पास खेती ही नहीं तो वो किसानी क्या जानते होंगे. दूसरे पीयूष गोयल (Piyush Goyal) जो कॉर्पोरेट सेक्टर के प्रवक्ता हैं.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, दो मंत्रियों ने किसानों के साथ बातचीत की. उनमें से एक नरेंद्र सिंह तोमर जी अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें खेती के बारे में कुछ भी पता नहीं है. दूसरे पीयूष गोयल कॉर्पोरेट सेक्टर के प्रवक्ता हैं. मुझे लगता है कि मुंबई में कृषि कानून का मसौदा तैयार किया गया था और दिल्ली में नहीं. Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान- दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर पूरे देश में कल 3 घंटे के लिए होगा चक्का जाम.

मुंबई में बनाए गए कृषि कानून:

कृषि कानूनों पर विपक्ष का पलटवार करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'मैंने आज राज्यसभा में देखा विपक्ष कृषि बिलों को काला कानून कह रहे हैं. वे यह नहीं बता रहे हैं कि उसमें काला क्या है. कानून का विरोध कर रहे हैं तो कानून के प्रावधान पर चर्चा होनी चाहिए. मैंने सभी दल और किसानों से कहा है कि सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है.

कृषि कानूनों को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच खूब बहस हुई. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार है, इसका मतलब यह नहीं है कि इन कानूनों में कोई खराबी है. कृषि मंत्री ने कहा, सब जानते हैं कि खेती के लिए पानी की जरूत होती है. लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती करना जानती है. बीजेपी ऐसा कभी नहीं कर सकती.

इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक दंगे भड़काती है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती आई है. गोधरा में जो हुआ वो खून की खेती थी या पानी की खेती थी.

Share Now

\