अंबाला: कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को अंबाला में काले झंडे दिखाए. प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उस ववक्त काले झंडे दिखाए, जब उनका काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ किसानों ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें सुरक्षित निकालने में कामयाब रही.
सीएम खट्टर, अंबाला में आगामी निकाय चुनावों में महापौर और पार्षद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने आए थे. मुख्यमंत्री का काफिला जब अग्रसेन चौक को पार कर रहा था, तब किसानों ने काले झंडे दिखाए. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. किसानों का आंदोलन 27 वें दिन जारी, राकेश टिकैत बोले, केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ बैठक को लेकर नहीं मिला कोई निमंत्रण.
यहां देखें वीडियो:
बता दें कि किसान आंदोलन का आज मंगलवार को 27वां दिन है. किसानों की मांग है कि कृषि कानून रद्द किए जाएं, जिसे सरकार नहीं मान रही है. किसान पहले दिन से तीनों नए कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हुए, वहीं सरकार कानून में संशोधन के लिया तैयार है, लेकिन कानून वापसी के लिए लिए. सरकार हर बार नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की संभावना से इनकार कर रही है.
किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष में मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल लगातार सरकार को घेर रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, "आदत के अनुसार मोदी जी ने आज फिर असत्याग्रह किया. किसानों की बात सुनो, कृषि विरोधी कानून वापस लो!"
(इनपुट भाषा से)