Rahul Gandhi on Farm Bills: किसानों का आंदोलन को लेकर राहुल गांधी अक केंद्र पर तंज, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली में किसानों ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है. इसके साथ ही किसानों के मसले पर सियासी बयानबाजी भी लगातार हो रही है. कांग्रेस सहित तमाम दलों ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ ले रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों कानूनों को वापस लेना पड़ेगा.
नई दिल्ली, 10 मार्च 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली में किसानों ने केंद्र के खिलाफ (Farmers Protest) मोर्चा संभाला हुआ है. इसके साथ ही किसानों के मसले पर सियासी बयानबाजी भी लगातार हो रही है. कांग्रेस (Congress) सहित तमाम दलों ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ ले रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर केंद्र पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों कानूनों को वापस लेना पड़ेगा.
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाता का बारिश से नाता पुराना, ना डरते ना करते मौसम का बहाना, तो क्रूर सरकार को फिर से बताना, असंभव किसानों को पीछे हटाना, तीनों क़ानूनों को पड़ेगा लौटाना! यह भी पढ़ें-Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर दिखाई एकजुटता, इसे दिया है 'इंकलाबी मेहंदी' का नाम
राहुल गांधी का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि किसानों और केंद्र के नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत राजधानी दिल्ली में हुई है. हालांकि बातचीत में कोई समाधान नहीं निकल सका है. साथ ही किसानों के मुद्दो को लेकर कांग्रेस सहित कुछ दलों की तरफ से यूपी में किसान महापंचायत का आयोजन कर उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश के तहत काम कर रही है.