Farmers Protest: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले-किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है, पाकिस्तान भी दखल देने की कोशिश कर रहा है; बातचीत से जल्द निकले हल

कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र के साथ किसान नेताओं की हुई बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने के चलते आंदोलन अब और भी तेज हो गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. सरकार बातचीत के माध्यम से किसानों की हर शंका को दूर करेगी. वहीं कांग्रेस अब इस मसले को लेकर केंद्र पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 15 दिसंबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र के साथ किसान नेताओं की हुई बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने के चलते आंदोलन अब और भी तेज हो गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. सरकार बातचीत के माध्यम से किसानों की हर शंका को दूर करेगी. वहीं कांग्रेस अब इस मसले को लेकर केंद्र पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है. पाकिस्तान (Pakistan) भी दखल देने की कोशिश कर रहा है. किसानों के मुद्दे का बातचीत से जल्द हल निकलना चाहिए.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है. इसमें पाकिस्तान भी दखल देने की कोशिश कर रहा है. इन सब को देखते हुए मैंने यह गुहार लगाई थी कि संसद का सत्र बुलाया जाए और किसानों के मुद्दों के ऊपर चर्चा कर हल निकाला जाए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा-किसानों को गुमराह किया जा रहा है, सरकार दूर करेगी हर शंका

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज किसानों के आंदोलन पर बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली के नजदीक आजकल किसानों को डराने की साजिश जारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर शंका के समाधान के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तैयार है.

Share Now

Tags

Agricultural Minister. Narendra Singh Tomar Amit Shah Bihar Central Govt Haryana Maharashtra Modi govt Pakistan PM Modi Rajnath Singh Uttar Pradesh अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अधीर रंजन चौधरी अध्यक्ष जेपी नड्डा अमति शाह आंदोलन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी किसान आंदोलन किसान मोर्चा किसान संगठन कृषि कानून कृषि बिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तमिलनाडु दिल्ली पंजाब पाकिस्तान पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी बिहार महाराष्ट्र मोदी सरकार राजनाथ सिंह किसान नेता सिंघु बॉर्डर हरियाणा

\