Farmers Protest: भगवंत मान का केंद्र पर निशाना, कहा-किसानों की जायज मांगो को मानने के लिए अड़ियल रवैया अपनाना बहुत शर्म की बात, अब ये जन आंदोलन बन गया है

कृषि कानूनों को लेकर घमासान जारी है. किसानों का आंदोलन आक्रामक हो गया है. दूसरी तरफ विपक्ष भी किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमलावर है. इस मसले को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगो को मानने के लिए अड़ियल रवैया अपनाना बहुत शर्म की बात है. अब ये जन आंदोलन बन गया है.

भगवंत मान और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI/PTI)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान जारी है. किसानों का आंदोलन आक्रामक हो गया है. दूसरी तरफ विपक्ष भी किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमलावर है. इस मसले को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान (AAP MP Bhagwant Mann) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगो को मानने के लिए अड़ियल रवैया अपनाना बहुत शर्म की बात है. अब ये जन आंदोलन बन गया है.

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि बहुत शर्म की बात है कि केंद्र सरकार ने किसानों की जायज मांगों को मानने के लिए अड़ियल रवैया अपनाया हुआ है और पूरे देश का पेट पालने वाला आज खुद भूखे रहने पर मजबूर है. पूरी दुनिया में इसकी (आंदोलन) चर्चा हो रही है, अब ये जन आंदोलन बन गया. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि कानून के खिलाफ किसानों की भूख हड़ताल आज, सीएम केजरीवाल भी करेंगे उपवास

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ किसानों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद कोई हल नहीं निकलने के चलते बीजेपी ने देश भर में किसानों को कृषि कानूनों का फायदा बताने के मद्देनजर चौपाल की घोषणा की है. जिसके तहत 700 जगहों पर भारतीय जनता पार्टी चौपाल कर किसानों को कृषि कानूनों का फायदा बताएगी.

Share Now

Tags

aap arvind kejriwal Farm laws farmers protest Haryana-Delhi border hunger strike Narendra Singh Tomar Singhu border अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अध्यक्ष जेपी नड्डा अरविंद केजरीवाल आंदोलन आप आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा उत्तराखंड एआईएफयू एआईकेएम एआईकेएससीसी एपीएमसी एमएसपी करनाल रोड कर्नाटक किसान किसान आंदोलन किसान नेता किसानों की भूख हड़ताल कृषि कानून कृषि कानून 2020 कृषि बिल कृषि बिल 2020 कृषि मंत्री कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दिल्ली नरेंद्र सिंह तोमर पंजाब भगवंत मान भारत बंद भूख हड़ताल मोदी सरकार राकेश टिकैत विज्ञान भवन सिंघु बॉर्डर सीएम अरविंद केजरीवाल हन्नान मोल्लाह हरियाणा हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर

\