Farmer Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां अपनी मांगों को लेकर किसान आठवें दिन भी मैदान में डटे हैं. वहीं, सरकार किसी भी तरीके से उन्हें मनाकर इस आंदोलन को खत्म करना चाहती है. इस आंदोलन के दौरान किसान नेताओं से लगातार बातचीत का दौर जारी है. लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. दूसरी तरफ किसान आंदोलन को अब कई नेताओं और पॉलिटिकल पार्टियों का सपोर्ट मिलने लगा है. इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल (Former CM Parkash Singh Badal) ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान (Padma Vibhushan) सरकार को वापस लौटा दिया है.

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां अपनी मांगों को लेकर किसान आठवें दिन भी मैदान में डटे हैं. वहीं, सरकार किसी भी तरीके से उन्हें मनाकर इस आंदोलन को खत्म करना चाहती है. इस आंदोलन के दौरान किसान नेताओं से लगातार बातचीत का दौर जारी है. लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. दूसरी तरफ किसान आंदोलन को अब कई नेताओं और पॉलिटिकल पार्टियों का सपोर्ट मिलने लगा है. इसी कड़ी में पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल (Former CM Parkash Singh Badal) ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान (Padma Vibhushan) सरकार को वापस लौटा दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटाते हुए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र किया है. उन्होंने किसानों पर की गई कार्रवाई पर निराशा जताया है. बता दें कि किसानों से जुड़े तीन बिलों के विरोध में प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा पहले ही दे दिया है. इतना ही नहीं शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए से 22 साला पुराना रिश्ता तोड़ दिया है. Farmer Protest: किसान नेता राकेश टिकैत बोले, बैठक में नहीं बनी बात तो गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे किसान.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि पंजाब और हरियाणा के अंदरूनी इलाकों से आए हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं. वे हरियाणा की सिंघु, टिकरी सीमा और उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और चिल्ला सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों का साफ कहना है कि अगर बात नहीं बनती है तो उनका आंदोलन और भी तेज हो जाएगा. वहीं, कांग्रेस, सपा समेत अन्य दलों ने मोदी सरकार पर हमला करना जारी रखा है.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\