Farm Bills 2020: किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने इंडिया गेट तक निकाला मशाल जुलूस

कृषि से जुड़े विधयकों के विरोध में गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने देशभर के विभिन्न जगहों पर मशाल जुलूस निकाला. वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में इंडिया गेट की ओर किसानों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। जहां पुलिस ने इस जुलूस को कुछ दूर पहले ही रोक दिया.

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 24 सितम्बर. कृषि से जुड़े विधयकों के विरोध में गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने देशभर के विभिन्न जगहों पर मशाल जुलूस निकाला. वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में इंडिया गेट की ओर किसानों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। जहां पुलिस ने इस जुलूस को कुछ दूर पहले ही रोक दिया.

हालांकि इससे पहले भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विधयकों को लेकर अपना विरोध जताते रहे हैं। मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, "केंद्र सरकार ने युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया, अब देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसानों की जमीन पर यह हमला किया गया है. यह भी पढ़ें-Farm Bills: कृषि बिल के खिलाफ आर-पार की लड़ाई, पंजाब के फिरोजपुर में किसान मजदूर संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन जारी

यह मशाल जुलूस देश के 60 करोड़ किसानों की आवाज को समर्थन देने का हमारा प्रयास है.

Share Now

\