नई दिल्ली, 4 अक्टूबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने भले ही लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) से पास करा लिया हो. लेकिन इस बिल को लेकर शुरू से ही कांग्रेस (Congress) सहित पूरा विपक्ष हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कृषि बिल के विरोध में पंजाब के मोगा में ट्रैक्टर रैली की अगुवाई करने वाले हैं. वह इस दौरान खुद ट्रैक्टर रैली चलाएंगे. कांग्रेस नेता की रैली का समापन हरियाणा में होने वाला है. यही कारण है कि इसे लेकर अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सूबे में घुसने नहीं देंगे.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी खुद हजार बार आएं इसपर कोई एतराज नहीं है. लेकिन अगर पंजाब से जुलुस लेकर हरियाणा में दाखिल होना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा. यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश के किसानों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं प्रधानमंत्री
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का ट्वीट-
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) October 4, 2020
वहीं राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली से पहले पंजाब में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही शिरोमणि अकाली दल भी उन पर हमलावर हो गई है. उन्होंने कांग्रेस नेता से सवाल पूछा है कि लोकसभा जब कृषि से जुड़े बिल सामने आए तो वे वहां अनुपस्थित क्यों थे.
ज्ञात हो कि इस दौरान पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, राज्य के अन्य मंत्री सहित कांग्रेस विधायक कृषि बिल के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल होंगे.