पश्चिम बंगाल: बीजेपी जिलाध्यक्ष फल्गुनी पात्रा के घर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, कार पर भी किया हमला

फाल्गुनी पात्रा ने बताया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके घर में तोड़-फोड़ की. उनकी कारों को भी छति पहुंचाई. उन्होंने बताया कि जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की.

बीजेपी जिलाध्यक्ष फल्गुनी पात्रा (Photo Credit-ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गुरुवार को उप-चुनावों के नतीजे आए. जहां टीएमसी ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की. इस बीच एक बार फिर यहां हिंसा देखने को मिली है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर गुंडागर्दी दिखाई. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बीजेपी जिलाध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा (Falguni Patra) के घर और कारों में तोड़फोड़ की. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में फाल्गुनी पात्रा ने बताया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके घर में तोड़-फोड़ की. उनकी कारों को भी छति पहुंचाई. उन्होंने बताया कि जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. फाल्गुनी पात्रा का घर बैरकपुर में है और उनका विधानसभा क्षेत्र नैहाटी है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल से हिंसा का यह कोई पहला मामला नहीं है. चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल से राजनीतिक हिंसा की कई खबरें आईं. सूबे में सोमवार को हुए उप-चुनावों में क्लीप स्वीप करते हुए टीएमसी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल की कलियागंज सीट से टीएमसी प्रत्याशी तपन देब सिंघा ने 2304 वोटों से अंतर से चुनाव जीत लिया है. खड़गपुर सदर सीट से टीएमसी कैंडिडेट प्रदीप सरकार ने 20,811 वोटों से जीते. इसके अलावा करीमपुर से टीएमसी के बिमलेंदु सिन्हा रॉय से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार, करीमपुर, खड़गपुर सदर और कलियागंज सीटें TMC के खाते में गईं.

पश्चिम बंगाल में फिर राजनीतिक हिंसा-

उपचुनाव में टीएमसी की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ममता ने कहा, बीजेपी की अहंकार वाली राजनीति को जनता ने नकार दिया है. यह लोगों की जीत है. यह विकास की जीत है. अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी. लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. हम इस जीत का श्रेय बंगाल की जनता को देते हैं.

Share Now

\