Exit Poll: परिणाम से पहले मंत्रियों और NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

खबर है कि इस बैठक में सहयोगी दलों से कहा जाएगा कि 24 तारीख को एनडीए (NDA) के सभी विजयी प्रत्याशी देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. एग्जिट पोल में बीजेपी समर्थित एनडीए को मिली भारी जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्रिपरिषद के बीजेपी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे अमित शाह (Amit Shah) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं को रात्रिभोज देंगे. मुलाकात के इन दोनों दौर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी साथ होंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जेडीयू (JDU) के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान सहित सभी सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं.

खबर है कि इस बैठक में सहयोगी दलों से कहा जाएगा कि 24 तारीख को एनडीए (NDA) के सभी विजयी प्रत्याशी देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएं. यह भी पढ़े-Exit Poll: शरद पवार ने एग्जिट पोल को बताया नौटंकी, कहा-2 दिन बाद पता चलेगी सच्चाई

एग्जिट पोल से पहले ही बीजेपी अध्यक्ष शाह (Amit Shah) ने अपने सहयोगियों को बता दिया था कि नतीजे जो भी आएं, गठबंधन के सहयोगी सरकार में शामिल होंगे. मंगलवार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ वे अपने सहयोगियों को यह भरोसा और मजबूती से दिलाते दिख सकते हैं.

एग्जिट पोल (Exit Poll 2019) के अनुमान अपने पक्ष में आने के बाद से ही बीजेपी (BJP) ने मोदी सरकार पार्ट-2 (Modi Govt Part-2) बनाने की कवायद आरंभ कर दी है. भाजपा प्रमुख अमित शाह (Amit Shah) इसके लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. अगर अनुमान के अनुसार ही नतीजे आते हैं तो 25 मई को संसदीय दल की बैठक की जा सकती है और इसके बाद नई सरकार का गठन किया जा सकता है. बताना चाहते है कि वर्तमान मोदी सरकार (Modi Govt) का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है.

Share Now

\