लोकसभा चुनाव 2019: पति के प्रति राबड़ी देवी का झलका दर्द, कहा- लालू होते तो चुनाव प्रचार में पड़ता फर्क

लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जेल में है. इस बीच लालू यादव को लेकर उनकी पत्नी व बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी का एक बयान आया है. जिस बयान में उन्होंने कहा है कि लालू यादव होते तो चुनाव में कुछ फर्क जरूर पड़ता.

राबड़ी देवी व लालू यादव (Photo Credits PTI)

पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर जेल से जमानत पर बाहर आने को लेकर हाल ही में कोशिश किया. लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद उन्होंने बिहार की जनता के नाम जेल से ही एक भावुक भरा पत्र लिखकर कहा कि 'इस चुनाव में सब कुछ दांव पर है' अब आप लोगों को ही सब कुछ देखना है. वहीं, लालू प्रसाद यादव को लेकर उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) का एक बयान आया है. जिस बयान में उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव होते तो चुनाव में जरूर फर्क पड़ता. राबड़ी देवी के बयान से लग रहा है कि परिवार में लालू की कमी जरूर खल रही है.

राबड़ी देवी नेटवर्क 18 को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि लालू जी होते तो अच्छा होता. ये पूछे जाने पर कि काफी सालों बाद चुनाव में लालू यादव नहीं हैं, उनकी कमी खटकती है इस पर राबड़ी ने कहा, ''लालू रहते तो अच्छा होता. उनके रहने से चुनाव प्रचार में काफी फर्क पड़ता. लेकिन कोई बात नहीं बिहार में उनके पार्टी की पोजीशन अच्छी है. उनके ना रहने पर भी उनकी बातों को लोगों के सामने रखी जा रही है और लोग उनके बात को मान रहे है. इसलिए इस चुनाव में उनकी पार्टी को ज्यादा से ज्याद सीटों पर जीत मिलने वाली है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: नवादा में रेप के दोषी राजबल्लभ की पत्नी के प्रचार में पहुंची राबड़ी देवी ने दिया विवादित बयान, कहा- यादवों को बदनाम करने की रची गई साजिश

बता दें कि बिहार की 40 सीटों में आरजेडी कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. जिस गठबंधन के तहत आरजेडी 19 सीट, कांग्रेस 9 सीट और बाकी अन्य के लिए 12 सीट छोड़ी गई है. इस राज्य में 7 चरणों में वोट डाले जायेंगे. पहले चरण 11 अप्रैल को वोट डाले जाने के बाद 18, 23, 29 अप्रैल के बाद 6 ,12, 19 मई वोट डाला जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जायेगी.

Share Now

\