![EVM हैंकिग के दावों पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- भारत विरोधी ताकतों से हैक हो गया है दिमाग EVM हैंकिग के दावों पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- भारत विरोधी ताकतों से हैक हो गया है दिमाग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/01/dc-Cover-6oju45p13thpvvcjlmju9lqvf5-20160328154807.Medi_-380x214.jpg)
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम में धांधली होने के दावे को चुनाव आयोग के बाद अब बीजेपी ने भी खारिज किया है. बीजेपी ने सायबर एक्सपर्ट सैयद शुजा (Syed Suja) के सभी गंभीर आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘हैकिंग हॉरर शो’ करार दिया. पार्टी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार के लिये बहाना ढूंढ़ना शुरू कर दिया है. पार्टी ने इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) की मौजूदगी पर सवाल उठाए. कांग्रेस पर तीखा हमला करता हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि लंदन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उसके नेता कपिल सिब्बल का मौजूद रहना संयोग नहीं था.
नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी मां सोनिया गांधी समेत शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल को अपने ‘पोस्टमैन’ के रूप में भेजा होगा. नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक नहीं किया जा सकता. भारत विरोधी ताकतों ने कांग्रेस के दिमाग को हैक कर लिया है. लोकसभा चुनाव में हार से पहले हमने कांग्रेस की ओर से आयोजित हैकिंग हॉरर शो को देखा है. वह अपनी हार के लिये बहाना ढूंढ रही है. नकवी ने कहा कि ये आरोप भारत को बदनाम करने की कवायद का हिस्सा हैं और लोग इस तरह के प्रयास को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. यह भी पढ़ें- EVM हैंकिग के दावों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- पूरी तरह सुरक्षित हैं ईवीएम
MA Naqvi on event claiming to demonstrate EVMs in India can be tampered with, held in London: Congress has a lot of freelancers, who sometimes reach even Pak to take help for removing Modi Ji.They are making a hacking horror show of their possible defeat in the upcoming elections pic.twitter.com/MEEugGryXA
— ANI (@ANI) January 21, 2019
बता दें कि अमेरिका में रहने वाले एक साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा (Syed Suja) ने दावा किया है कि भारत में 2014 के आम चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक की गई थी. शुजा उस टीम के सदस्य रहे हैं जिन्होंने भारत की ईवीएम को डिजाइन किया था. शुजा ने इस बाबत सोमवार को लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और ईवीएम हैकिंग से जुड़ी कई बातें रखीं. साइबर एक्सपर्ट ने कहा है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को ईवीएम हैक करने की तकनीक पता थी, लेकिन 2014 में उनकी हत्या कर दी गई.
शुजा ने आरोप लगाया है कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने बीजेपी को हैकिंग में मदद की. साइबर एक्सपर्ट शुजा का दावा है कि गौरी लंकेश की भी हत्या हुई क्योंकि वे ईवीएम हैकिंग पर खबर करने वाली थीं. शुजा ने बीजेपी के अलावा कई पार्टियों को घेरा है और कहा है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी भी ईवीएम हैकिंग में शामिल हैं.