विपक्ष का मिशन 2019: नायडू से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- हर कोई होगा महागठबंधन का चेहरा

आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ तैयार हो रही विपक्षी एकजुटता (महागठबंधन) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर कोई महागठबंधन का चेहरा होगा.

ममता बनर्जी और चंद्रबाबु नायडू (Photo Credit-ANI)

कोलकाता: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ तैयार हो रही विपक्षी एकजुटता (महागठबंधन) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर कोई महागठबंधन का चेहरा होगा. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद ममता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा "आज हमने भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की. हम आपको एक चीज बता सकते हैं कि देश को बचाने के लिए बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में हम सभी एकजुट हैं.

ममता बनर्जी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से हावड़ा में मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच महागठबंधन की संभावनाओं को लेकर सियासी मंथन हुआ. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने जवाब दिया, 'हर कोई महागठबंधन का चेहरा होगा. यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग काम करते हैं और कुछ श्रेय लेते हैं

हमें देश और लोकतंत्र को बचाना है: एन चंद्रबाबू नायडू

ममता बनर्जी से अपनी मुलकात के बाद चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा 'एक वरिष्ठ नेता के तौर पर मेरी और ममताजी की कुछ जिम्मेदारियां हैं. हमें देश और लोकतंत्र को बचाना है. हमें संस्थाओं की रक्षा करनी है. आप पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. सीबीआई, ईडी, आरबीआई समेत अन्य दूसरी संस्थाओं पर दबाव है.' यह भी पढ़ें- विपक्ष के महागठबंधन में खींचतान शुरू, ममता से नायडू की मुलाकात के बाद टली अहम मीटिंग

उन्होंने कहा, 'जो लोग बीजेपी का विरोध कर रहे हैं वे इसमें शामिल हो सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं. हम राष्ट्र को बचाने के लिए इस एजेंडा पर आगे बढ़ने के लिए एक कार्यक्रम का खाका तैयार करेंगे.

गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षियों की 22 नवंबर को होने वाली अहम बैठक टल गई है. अब यह बैठक 19 जनवरी को दिल्ली में होगी. बता दें कि आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी विरोधी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें ममता बनर्जी का साथ काफी अहम बताया जा रहा है. इस मीटिंग में नायडू 2019 में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर ममता से विपक्षी एकजुटता के बारे में विचार-विमर्श करेंगे.

Share Now

\