NRC को लेकर फिर बोली ममता बनर्जी-बंगाल में रहने वाले सभी लोग भारत के नागरिक
ममता बनर्जी (Photo Credits: PTI)

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल में कभी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू नहीं होने देने का दावा दोहराते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि इस राज्य में रहने वाला हर व्यक्ति भारत का नागरिक है. बनर्जी ने कहा कि 18 साल के हो गये लोगों को तत्काल मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना चाहिए.

मालागुड़ी में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में कोई एनआरसी लागू नहीं की जाएगी. हम राज्य की जनता में कोई विभाजन नहीं होने देंगे. चिंता मत कीजिए. आश्वस्त रहिए, हम आपके संरक्षक हैं.’’ यह भी पढ़े-बिहार में एनआरसी की खबरों पर ममता बनर्जी का दावा-नीतीश कुमार ने मुझसे कहा कि वो NRC लागू नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस राज्य की जनता ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर और बंगाल के नवजागरण में योगदान देकर भारतीय नागरिक कहलाने का अधिकार हासिल किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम, पश्चिम बंगाल में रहने वाले सभी लोग भारत के नागरिक हैं। हमें यह अधिकार राजा राममोहन राय, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और कई अन्य देशभक्तों ने दिया है जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ते हुए बलिदान दे दिया.’’