इटावा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

देश में चौथे चरण के चुनाव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) संसदीय सीट के लिए भी मतदान किया जाएगा. बता दें कि इटावा संसदीय क्षेत्र समाजवादी राजनीति का बड़ा केंद्र रहा है, लेकिन मौजूदा समय में ये सीट भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कब्जे में हैं.

इटावा लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Etawah Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राम शंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) और महागठबंधन के सपा प्रत्याशी कमलेश कठेरिया (Kamlesh Katheria) की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अशोक कुमार दोहरे ने सपा नेता प्रेम दास कठेरिया (Prem Das Katheria) को 1,72,946 (18.40%) मतों से पराजित से किया था. इस लोकसभा चुनाव में अशोक कुमार दोहरे ने 4,31,646 (46.71%) मत प्राप्त किए थे. वहीं सपा नेता प्रेम दास कठेरिया ने 2,66,700 (28.38%), बसपा नेता अजय पाल सिंह जाटव (Ajay Pal Singh Jatav) ने 1,92,804 (20.51%) और कांग्रेस के हंस मुखी कोरी (Hans Mukhi Kori) ने 13,397 (1.43%) मत प्राप्त किया था.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की अजमेर सीट पर भागीरथ चौधरी और रिज्जू झुनझुनवाला के बीच होगी कड़ी टक्कर

इटावा लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 2374473 है. इसमें 76.36 फीसदी ग्रामीण औैर 23.64 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 1721858 मतदाता और 1939 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 26.79 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.02 फीसदी है. इसके अलावा इटावा संसदीय सीट पर ओबीसी समुदाय में यादव और शाक्य मतदाताओं के साथ-साथ राजपूत मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं. जबकि 7 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं.

Share Now

\