Bihar Assembly Election 2020: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अधिकारियों के साथ पहुंचे बिहार, तैयारियों का लेंगे जायजा

बिहार में विधानासभा के चुनाव के तारीखों का ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर गुडा-गणित में लग गई है. हर पार्टियां इस चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि चुनाव के बाद ही मालूम पड़ेगा कि इस पार्टी सिर पर जीत का सेहरा बांधेगे. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव ठीक ढंग से संपन्न हो. चुनाव आयोग की टीम चुनाव का जायजा लेने के लिए बिहार पहुंची हुई हैं.

चुनाव आयोग की टीम बिहार पहुंची (Photo Credits ANI)

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में विधानासभा के चुनाव के तारीखों का ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर गुडा-गणित में लग गई है. हर पार्टियां इस चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि कि चुनाव के बाद ही मालूम पड़ेगा कि किस पार्टी के सिर पर जीत का सेहरा बांधेगे. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव ठीक ढंग से संपन्न हो. चुनाव आयोग की टीम चुनाव का जायजा लेने के लिए बिहार (Bihar) पहुंची हुई हैं.

चुनाव आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Chief Election Commissioner Sunil Arora) और उनके साथ अन्य अधिकारी बिहार पहुंचे हुए हैं. मंगलवार शाम को वे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद उनकी टीम सुबह बिहार के अलग- अलग जिलों में जाकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के ऐलान के साथ सीएम नीतीश कुमार ने की लोकलुभावन वादों की बौछार, बोले- लड़कियों को 12वीं पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन करने पर मिलेंगे 50 हजार रुपये

बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डालें जायेंगे. जिनमें पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3  नवंबर और तीसरे चरण में  7 नवंबर  को वोट डालें जायेगें. जिन वोटों की गिनती 10 नंवबर को की जाएगी.

Share Now

\