राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर बवाल जारी, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

रांची: राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच चुनाव आयोग ने इस मामले पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से जवाब मांगा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान का संज्ञान लिया है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जल्द ही इस पर एक रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी. राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को झारखंड के गोड्डा और साहेबगंज में रैलियां की थीं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रेप इन इंडिया वाला बयान दिया था. अधिकारी ने बताया कि इसमें सीईओ को बताना होगा कि राहुल गांधी ने कब, कहां और किस संदर्भ में यह बयान दिया था.

आयोग ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अगुवाई वाले बीजेपी महिला सांसदों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी द्वारा झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में भारत को 'रेप इन इंडिया' कहे जाने की शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

EC ने झारखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट-

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ था. सांसदों ने राहुल गांधी पर 'भारत का अपमान' करने का आरोप लगाया सदन में राहुल गांधी माफी मांगों के नारे लगे थे. बीजेपी ने मांग की थी कि राहुल गांधी अपने इस बयान के लिए माफी मांगें.

लोकसभा में स्मृति ईरानी समेत तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनसे माफी की मांग की. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या वे चाहते हैं कि महिलाओं के साथ रेप हो? स्मृति ईरानी ने कहा, यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का रेप होना चाहिए. क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है?