राजस्थान, MP समेत 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा,11 दिसंबर को आएंगे नतीजे..आज से आचार संहिता लागू

प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि जरूरी तैयारियों के चलते इसमें देरी की गई है.

ओपी रावत (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ आज से ही इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और मिजोरम (Mizoram) में 28 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, राजस्थान (Rajasthan) और तेलंगाना (Telangana) में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

मीडिया से बातचीत में ओपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि तेलंगाना में चुनाव की तारीखों का ऐलान 12 अक्टूबर के बाद होगा. इन चुनावों में आधुनिक वीवीपैट-एवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा. यह भी पढ़े-चुनाव आयोग एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम चुनाव के लिये आज कर सकता है तारीखों का ऐलान

प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि जरूरी तैयारियों के चलते इसमें देरी की गई है.

-छत्तीसगढ़ का पहला चरण: इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होगा.

नोटिफिकेशन: 16 अक्टूबर

नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 23 अक्टूबर

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी: 24 अक्टूबर

नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख: 26 अक्टूबर

वोटिंग: 12 नवंबर

कुल सीटें: 18

-छत्तीसगढ़ का दूसरा चरण

कुल सीटें: 72

नोटिफिकेशन: 26 अक्टूबर

नॉमिनेशन की आखिरी तारीख: 2 नवंबर

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी: 3 नवंबर

नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख: 5 नवंबर

वोटिंग: 20 नवंबर

-जानिए किस राज्य में कब खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल?

छत्तीसगढ़: 5 जनवरी 2019

मध्यप्रदेश: 7 जनवरी 2019

राजस्थान: 20 जनवरी 2019

मिजोरम: 15 दिसंबर 2018

Share Now

\