हुमायूं-बाबर में हुई थी गाय पर चर्चा, राजस्थान BJP अध्यक्ष का नया ज्ञान

बता दें कि सूबे के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का कहना है कि मुगल बादशाह हुमायूं ने मरते वक्त अपने पिता बाबर को भारत में राज करने के तीन गुर बताए थे.

मदन लाल सैनी (Photo Credit-Facebook

जयपुर: राजस्थान में एक तरफ मॉब लिंचिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है. जिसे लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. रकबर खान की मौत पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा था कि वो इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. रकबर खान के मामले में अब राजस्थान सरकार ने इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि पुलिस हिरासत में ही रकबर खान की मौत हुई थी. इन सबके बीच हाल ही में राजस्थान बीजेपी के नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने अपने अजीब इतिहास ज्ञान का परिचय दिया है. जिसकी आलोचना हो रही है.

बता दें कि सूबे के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का कहना है कि मुगल बादशाह हुमायूं ने मरते वक्त अपने पिता बाबर को भारत में राज करने के तीन गुर बताए थे.

मदनलाल सैनी कहते हैं, इसमें पहला गुर था कि गाय का सम्मान और इज्जत जरूर करना. जबकि ऐतिहासिक सत्य ये है कि 1555-56 में हुमायूं की तबीयत खराब होने से करीब दो दशक पहले बाबर सुपुर्दे खाक हो चुका था। इसका अर्थ ये है कि बाबर उस वक्त इस दुनिया में नहीं था।

आखिर इतिहास क्या कहता है?

इतिहास के लिहाज से राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का 'ज्ञान' हास्यास्पद है. सबसे पहले तो उन्हें शायद मालूम नहीं है कि हुमायूं, बाबर का पिता नहीं बेटा था. दूसरा ये कि बाबर ने हुमायूं को गाय के संबंध में कोई हिदायत दी थी इसका कहीं भी इतिहास में जिक्र नहीं मिलता

Share Now

\