हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: दुष्यंत चौटाला ने मनोहर लाल खट्टर के '75 प्लस' के नारे का उड़ाया मजाक
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के आंकड़े बहुमत से कम होने की संभावनाओं को देखते हुए जननायक जनता पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर के उस बयान का मजाक उड़ाया है जिसमें उन्होंने पार्टी को वर्तमान 47 सीटों से बढ़ाकर '75 प्लस' करने का नारा दिया था.
चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आंकड़े बहुमत से कम होने की संभावनाओं को देखते हुए जननायक जनता पार्टी (JJP) प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के उस बयान का मजाक उड़ाया है जिसमें उन्होंने पार्टी को वर्तमान 47 सीटों से बढ़ाकर '75 प्लस' करने का नारा दिया था.
उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा, "हरियाणा की जनता का प्यार मिल रहा है. बदलाव की निशानी है. 75 पार तो फेल हो गया, अब यमुना पार करने की बारी है." मतगणना के शुरुआती चरण में दुष्यंत अपनी सीट उचाना कलां पर बढ़त बनाए हुए हैं. वह यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी और भाजपा उम्मीदवार प्रेम लता (59) से आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: सूबे में सभी पार्टियों का फंसा पेच, सरकार बनाने के ये हैं 3 ऑप्शन
दुष्यंत की मां नैना सिंह बाढड़ा सीट पर आगे चल रही हैं, वहीं पार्टी के एक अन्य उम्मीदवार राम कुमार गौतम नारनौंद सीट पर अभिमन्यु से आगे चल रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा को बहुमत की संभावना जताई गई थी, वहीं एक ने भाजपा और कांग्रेस में बराबरी की टक्कर बताई थी जिसमें जेजेपी किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है.