Covishield Vaccine: 'शक और डर सही साबित हुआ...' कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर बीजेपी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव (View Tweet)

कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि एक व्यक्ति को 2 वैक्सीन के हिसाब से लगभग 80 करोड़ भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, कोविशील्ड वैक्सीन का मूल फार्मूला बनानेवाली कंपनी ने कहा है कि इससे हार्ट अटैक यानी हृदयघात का खतरा हो सकता है.

File Photo

Covishield Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि एक व्यक्ति को 2 वैक्सीन के हिसाब से लगभग 80 करोड़ भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, कोविशील्ड वैक्सीन का मूल फार्मूला बनानेवाली कंपनी ने कहा है कि इससे हार्ट अटैक यानी हृदयघात का खतरा हो सकता है. जिन लोगों ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण अपनों को खोया है या जिन्हें वैक्सीन के दुष्परिणामों की आशंका थी, अब उनका शक और डर सही साबित हुआ है.

अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करनेवालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. ऐसी जानलेवा दवाइयों को अनुमति देना किसी की हत्या के षड्यंत्र के बराबर है. इसके लिए सभी जिम्मेदार लोगों पर आपराधिक मुकदमा चलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Covishield Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन के क्या साइड इफेक्ट हैं? जानें सबकुछ जो ‘एस्ट्राजेनेका’ ने कोर्ट में बताया

कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर बीजेपी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल ने वैक्सीन बनानेवाली कंपनी से राजनीतिक चंदा वसूलकर जनता की जान की बाजी लगाई है. इस अपराध के लिए उन्हें कानून और जनता दोनों कभी नहीं माफ करेगी. समाजवादी पार्टी चाहती है कि इस मामले की सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच हो.

Share Now

\