डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में होगा रात्रिभोज, मनमोहन सिंह और गुलाम नबी आजाद ने आने से किया मना
मनमोहन सिंह, डोनाल्ड ट्रंप और सोनिया गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) मंगलवार को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सम्मान में आयोजित होने वाली रात्रि भोज में शामिल नहीं होंगे. इसके अलावा कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन ने भी रात्रि भोज (Dinner Banquet) में आने में असमर्थता जताई है. बताया जा रहा है कि सभी नेता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को निमंत्रण नहीं दिए जाने से नाराज हैं.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ परंपरा के अनुसार बैठक करने की मंजूरी नहीं दी गई. जिस वजह से कांग्रेस के किसी भी नेता ने विरोध के चलते भोज में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. ताजमहल के मुरीद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विजिटर बुक में लिखा ‘धन्यवाद भारत’

पिछले हफ्ते कांग्रेस कि ओर से कहा गया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान उनके शीर्ष नेताओं से मुलाकात को लेकर कोई न्योता नहीं दिया गया. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा था कि भारत सरकार या अमेरिका की तरफ से कोई निमंत्रण नहीं मिला. साथ ही पार्टी प्रमुख को भी नहीं बुलाया गया है.

दरअसल कांग्रेस देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के नाते इसके शीर्ष नेता भारत दौरे पर आए विदेशी गणमान्य व्यक्ति से मिलते हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी और मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी.

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुप्पा के भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए दिल्ली में आयोजित भोज में  शामिल होने पर असमंजस बरकरार है. दरअसल बीजेपी के दिग्गज नेता ने आज कहा कि मुझे आमंत्रित किया गया है लेकिन मेरी कई व्यस्तताएं और कार्य हैं. इसलिए इस पर मैनें अब तक फैसला नहीं लिया है.