चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुधानिधि की हालत स्थिर है. जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि करुणानिधि को बढ़ती उम्र में अकसर होने वाली परेशानियों के चलते अस्पताल लाया गया था. कावेरी अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उनको यूरीन इंफेक्शन हुआ था जिसके चलते बार-बार बुखार हो रहा था. गौरतलब है कि तिरुवरूर के तिरुकुवालाई में तीन जून 1924 को करुणानिधि का जन्म हुआ था. वह इसाई वेल्लालर समुदाय से संबंध रखते हैं. 14 वर्ष की उम्र में राजनीति में प्रवेश करने वाले करुणानिधि पहली बार कुलाथालाई विधानसभा सीट से 1957 में विधायक बने और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बता दें कि उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और घर पर ही अस्पताल जैसा उपचार दिया जा रहा है.
There has been a decline in the health of DMK President M Karunanidhi's due to age related ailments. He is being treated for fever due to urinary tract infection. He is being given hospital level treatment at home: Kauvery Hospital (file pic) pic.twitter.com/b3SaOR5qBt
— ANI (@ANI) July 26, 2018
गौरतलब है कि करुणानिधि को पिछले सप्ताह ट्रेकियोस्टामी ट्यूब बदलने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बताया कि उनके पिता की हालत बेहतर है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.