Diwali 2020: देश में शनिवार यानि आज दिवाली पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिवाली (Diwali) के इस शुभअवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अयोध्या (Ayodhya) स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Mandir) में पूजा आरती की. ऐसी मान्यता है कि भगवान राम जब लंका से रावण का वध करके अयोध्या लौटे तो हनुमान जी हनुमानगढ़ी में ही निवास किए. इसी कारण इस स्थान का नाम हनुमानगढ़ या हनुमान कोट पड़ा. बताया जाता है कि अगर कोई यात्री अयोध्या में श्रीराम जी के दर्शन के लिए आता है तो उसे सर्वप्रथम हनुमानजी सरकार से इसकी अनुमति लेनी होती है.
इससे पहले बीते शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा-अर्चना करने के बाद बटन दबाकर वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल का शुभारंभ किया.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिवाली के दिन हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। #Diwali pic.twitter.com/FbraEClCOK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020
यह भी पढ़ें- Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- अयोध्या ने बहुत अपमान सहा, पर अब और नहीं
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'वैश्विक महामारी के बावजूद यहां उपस्थित और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़ने वाले भगवान श्री राम के सभी भक्तों का मैं इस अवसर पर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं. ये दीपोत्सव उस समय आया है जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आँखों से देख लेते तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता. वह कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण सफल हुआ है.'