Article 370: दिग्विजय सिंह के बयान पर मचे बवाल पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने किया बचाव, कहा- बहाली नहीं, पुनर्विचार की बात कही
दिग्विजय सिंह को लेकर उनकी पार्टी कांग्रेस बचाव में आ खड़ी हुई हैं. शनिवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता तारिक अनवर कहा कि दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 को वापस लेने के बारे में नहीं कहा, उन्होंने कहा कि हम इस पर पुनर्विचार करेंगे.
नई दिल्ली: कांग्रेस की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) की बहाली को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के बयान पर हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को इस बयान पर घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं दिग्विजय सिंह के उनकी पार्टी कांग्रेस बचाव में आ खड़ी हुई हैं. शनिवार को कांग्रेस नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 को वापस लेने के बारे में नहीं कहा, उन्होंने कहा कि हम इस पर पुनर्विचार करेंगे. मामले में कांग्रेस का रुख बहुत स्पष्ट है, हम उसी बात पर कायम है, जो हमने 2019 में कही थी.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने दिग्विजय सिंह के इस बयान पर कहा, ‘‘क्लब हाउस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह किस प्रकार से बाहर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और किस प्रकार पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं वो हम सभी ने देखा है." उन्होंने कहा, ‘‘ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना मात्र बता दिया था, इन्होंने ही 26/11 के हमले को आरएसएस की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का भी प्रयास किया था. यह भी पढ़े: धारा 370 निरस्त: मोदी सरकार के फैसले पर दिग्विजय सिंह बोले- एक तरफ चीन दूसरी तरफ पाकिस्तान, आपने देश को मुसीबत में डाल दिया
तारिक अनवर ने दिग्विजय सिंह का किया बचाव:
दरअसल क्लबहाउस चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार दिग्विजय सिंह से पूछता है कि नरेंद्र मोदी को हटाने के बाद भारत की कश्मीर नीति क्या होगी. दिग्विजय जी ऐसे सवाल पर उस पत्रकार को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि अगर मोदी जी सत्ता से हटते हैं और कांग्रेस की सरकार आती है तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से स्थापित करेगी. सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस को घेरना शुरू कर दी. पात्रा ने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस पार्टी से अपना नाम आईएनसी से एएनसी यानी एंटी नेशनल कांग्रेस करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, यह भारत विरोधी और मोदी से नफरत करने वालों का ही एक क्लब हाउस है.
चैट को ट्विटर पर एट द रेट लीक्सक्लबहाउस (क्लबहाउस लीक्स) हैंडल द्वारा जारी किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि क्लबहाउस लीक्स के ट्विटर प्रोफाइल में उल्लेख किया कि आज ही हैंडल बनाया गया है. चैट में, सिंह ने कहा, 370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा कम करने का निर्णय एक अत्यंत दुखद निर्णय था और कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से निर्णय पर फिर से विचार करेगी.
(इनपुट एजेंसी के साथ)