दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- GDP गिर रही है और वो फिट इंडिया की बात कहते हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि जीडीपी गिर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिट इंडिया की चिंता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया होना चाहिए, लेकिन यहां कुपोषण है, गरीबी, मंहगाई, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का हल चाहिए.
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था (Economy) खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि जीडीपी (GDP) गिर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) फिट इंडिया की चिंता कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर (Gwalior) में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि देश की जीडीपी गिर रही है. हालत ऐसे हैं कि रिजर्व बैंक से रुपये लेने पड़ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को फिट इंडिया (Fit India) की चिंता है.’’
उन्होंने कहा कि फिट इंडिया होना चाहिए, लेकिन यहां कुपोषण है, गरीबी, मंहगाई, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का हल चाहिए. उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी शनिवार को घटते जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'जीडीपी विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है. उन्होंने लिखा न जीडीपी ग्रोथ है न रुपए की मजबूती. रोजगार भी गायब हैं. अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?' यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने कहा- कश्मीर आज जल रहा है, पीएम मोदी ने अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट और कृषि उत्पादन की सुस्ती से जीडीपी वृद्धि में यह गिरावट देश की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर पांच फीसदी रह गई. यह पिछले छह साल का न्यूनतम स्तर है.