धौरहरा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

देश में पहले, दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं चौथे, पांचवें, छठवें और सातवें चरण के लिए मतदान क्रमशः 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को किया जाएगा. पांचवें चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख संसदीय क्षेत्र धौरहरा (Dhaurahra) के लिए भी मतदान किया जाएगा.

धौरहरा लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Dhaurahra Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के धौरहरा लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के रेखा वर्मा (Rekha Verma) और महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी (Arshad Siddqui) की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के रेखा वर्मा (Rekha Verma) ने 3,60,357 (33.99%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बसपा नेता दाउद अहमद (Daud Ahmad) ने 2,34,682 (22.13%), सपा के आनंद भदौरिया (Anand Bhadauriya) ने 2,34,032 (22.07%), कांग्रेस के जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने 1,70,994 (16.13%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार के मधेपुरा लोकसभा सीट से महागठबंधन की बढ़ी दिक्कत, लालू यादव के गढ़ में इस बार खिल सकता है कमल

धौरहरा लोकसभा सीट सीतापुर जिले के अंतर्गत आती है. 2014 के चुनाव के अनुसार यहां पर करीब 17 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 8.4 लाख पुरुष और 7 लाख से अधिक मतदाता महिला हैं. बता दें कि सीतापुर जिला देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में से एक है.

Share Now

\