देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद NCP नेता नवाब मलिक ने ली चुटकी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ऐसे दिया जवाब

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके कुछ समय पहले ही उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार ने भी इस्तीफा सौंपा.

नवाब मलिक और नितिन गडकरी (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचे सियासी घमासान के बीच मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके कुछ समय पहले ही उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी इस्तीफा सौंपा. इस घटनाक्रम के बाद एनसीपी ने नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को उनकी पुरानी बात याद दिलाई है.

एनसीपी विधायक नवाब मलिक ने ट्वीट किया ‘बीजेपी नेता नितिन गडकरी जी कह रहे थे की क्रिकेट और राजनीति में कभी भी और कुछ भी हो सकता है, शायद वे भूल गए थे शरद पवार आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं, कर दियाना क्लीन बोल्ड.’ महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: अजित पवार के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया इस्तीफा, कल विधानसभा में साबित करना था बहुमत

महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता संघर्ष को लेकर हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अपना पुराना बयान दोहराया था कि क्रिकेट और राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कभी लगता है कि आप हार रहे हैं, लेकिन परिणाम एकदम उलट आता है. गडकरी ने यही बात 14 नवंबर को भी एक कार्यक्रम में कही थी.

शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. वहीं एक साथ मिलकर सरकार बनाने की योजना पर काम कर रही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सरकार गठन को चुनौती दी और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद देश की शीर्ष कोर्ट ने बुधवार को शाम पांच बजे तक फडणवीस सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया.

Share Now

\