उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा, कहा- समाज को बांटकर राजनीति करने वालों का उखड़ गया तंबू
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि समाज को बांटकर राजनीति करने वालों का तंबू उखड़ गया है. जिन्होंने गड़बड़ी की, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई. बांगरमऊ के संडीला रोड पर आयोजित जनसभा में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी को गरीबों की पार्टी बताया और विपक्षी दलों से सावधान रहने की अपील की.
बांगरमऊ, 29 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि समाज को बांटकर राजनीति करने वालों का तंबू उखड़ गया है. जिन्होंने गड़बड़ी की, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई. बांगरमऊ के संडीला रोड पर आयोजित जनसभा में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी (BJP) को गरीबों की पार्टी बताया और विपक्षी दलों से सावधान रहने की अपील की. कहा कि समाज को बांटकर राजनीति करने वालों का तंबू उखड़ गया है. जिन्होंने गड़बड़ी की, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे में धांधली की गई है. गांवों को नहीं जोड़ा गया. जबकि बीजेपी सरकार ने एक्सप्रेसवे के ढाई सौ गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ा. मौर्य ने कहा कि बएसपी, एसपी, कांग्रेस को उखाड़ फेंकने में ही देश व प्रदेश का लाभ है. ये पार्टियां भ्रष्टाचार और कुशासन के प्रतीक हैं. एसपी सरकार में अपराधियों का राज था, बीजेपी सरकार में अपराधी भयभीत हैं. बीजेपी जातिवाद नहीं, सबका साथ सबका विकास पर काम करती है. विपक्षी दलों को गरीबों, किसानों की खुशी बर्दाश्त नहीं होती.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिनके बाप, दादाओं ने किसान को कभी 600 रुपये नहीं दिए, वो जब मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये दे रही है तो इस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, "एसपी, बएसपी, कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत तय है. हम चाहते हैं कि एसपी बएसपी, कांग्रेस सब समाप्त हो जाए और सब बीजेपी हो जाए."