महाराष्ट्र में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे कौन सा मिला मंत्रालय

महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के दो सप्ताह बाद आज महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे की घोषणा की गई, जिसमें शिवसेना को महत्वपूर्ण गृह, शहरी विकास मंत्रालय मिला है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को वित्त, आवास, जन स्वास्थ्य, सहकारिता विभाग दिए गए हैं.

उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मुख्यमंत्री बनने के दो सप्ताह बाद आज महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे की घोषणा की गई, जिसमें शिवसेना को महत्वपूर्ण गृह, शहरी विकास मंत्रालय मिला है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) को वित्त, आवास, जन स्वास्थ्य, सहकारिता विभाग दिए गए हैं.

वहीं कांग्रेस (Indian National Congress) को राजस्व, ऊर्जा, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, वस्त्र, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि मंत्रालयों का बंटवारा उस समय हुआ है जब राष्ट्रीय समाचारों में सूत्रों के हवाले से खबरें चल रही थी कि महाराष्ट्र विकास आघाडी में विभागों के बंटवारे को लेकर तीनों दलों के बीच आपसी समहति नहीं बन पा रही है.

यह भी पढ़ें- एकनाथ खडसे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, कहा- बीजेपी से नहीं, 2-3 नेताओं से हूं अपसेट

महाराष्ट्र सरकार में गृह विभाग की जिम्मेदारी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सौंपा गया हैं, वहीं एनसीपी (NCP) नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) को ग्राम विकास, जल संपदा, सामाजिक न्याय विभाग और एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) को वित्त, गृहनिर्माण, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक विकास की जिम्मेदारी मिली है.

कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट (Balasaheb Thorat) को राजस्व, मेडिकल एजुकेशन, प्राइमरी एजुकेशन विभाग और नितिन राउत (Nitin Raut) को आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, वस्त्र उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है.

Share Now

\