दिल्ली हिंसा: आरोपी ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल सहित कई कारतूस पुलिस ने किया जब्त
राजधानी के उत्तर पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा के मामले में गिरफ्तार हुए निगम पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि सात दिन की पुलिस हिरासत में चल रहे ताहिर पर एसआईटी नकेल कसती जा रही है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कई कारतूस ज़ब्त किए गए.
नई दिल्ली. राजधानी के उत्तर पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा के मामले में गिरफ्तार हुए निगम पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि सात दिन की पुलिस हिरासत में चल रहे ताहिर पर एसआईटी नकेल कसती जा रही है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल और कई कारतूस ज़ब्त किए गए हैं. साथ ही ताहिर का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया हुआ है. उल्लेखनीय है कि ताहिर हुसैन के खिलाफ प्रमुख मामला आईबी अफसर अंकित शर्मा (IB officer Ankit Sharma) हत्याकांड का है.हालांकि इस मामले में एसआईटी को अब तक कोई खास कामयाबी नहीं मिली है.
वही न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया, जिससे पता चल सके कि इस पिस्टल से फायर हुआ था या नहीं. इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया गया. यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा: एसआईटी की नजर में चढ़े ताहिर हुसैन के कई परिचित और रिश्तेदार
ANI का ट्वीट-
वहीं शुक्रवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उत्तर पूर्वी जिले में हुए दंगे के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को 7 दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के सामने ताहिर हुसैन ने खुद को बेगुनाह बताया है.