दिल्ली हिंसा: मृतकों की संख्या पहुंची 18, गृहमंत्री अमित शाह ने शाहदरा में घायल डीसीपी के परिवार से की बात
गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या 14 से बढ़कर 18 पर पहुंच गई है. यह जानकारी जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने दी. वही राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी हिंसा के चलते देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने 24 घंटे के भीतर तीसरी बार बैठक की है. इस बैठक में आईपीएस अफसर एसएन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे, जिन्हें मंगलवार को स्पेशल पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया. उल्लेखनीय है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग में रविवार- सोमवार और मंगलवार को लगातार हिंसा की खबर सामने आयी है. जिसके चलते प्रशासन ने धारा 144 लगाई हुई है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है.

इसी बीच अमित शाह ने आज सुबह शाहदरा हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा के परिवार से फोन पर बातचीत की. उन्होंने शर्मा की सेहत के बारे में उनके परिवार वालों से जानकारी ली. दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान करीब 250 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें करीब 56 से अधिक पुलिस के जवान शामिल हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली हिंसा: हाईकोर्ट में आधी रात को हुई सुनवाई, पुलिस को दिया मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश और स्टेटस रिपोर्ट भी तलब

ANI का ट्वीट-

वही मामले की गंभीरता के मद्देनजर देर रात देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली जाकर हालात का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के कई वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर मामले की गंभीरता और उससे निपटने को लेकर चर्चा की. इस बैठक में पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त,डीसीपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने केरल का अपना दौरा रद्द कर दिया है.