Delhi Unlock-3: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के दो अहम फैसले पर लगाई रोक
दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) और उप राज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) एक बार फिर से आमने सामने आ गए हैं. दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को अनलॉक-3 (Delhi Unlock 3) दिशा-निर्देशों के तहत नाईट कर्फ्यू और ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने के साथ होटलों में समान्य कामकाज शुरू करने करने की अनुमति देने का फैसला किया था. लेकिन सीएम केजरीवाल के इस फैसले में से दो को उप राज्यपाल अनिल बैजल खारिज कर दिया है. राज्यपाल बैजल ने जिन दो फैसलों को खारिज किया है उनमें होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने के फैसले शामिल हैं. इसी के साथ एक बार दिल्ली में एक बार फिर से एलजी बनाम केजरीवाल की खटपट फिर से शुरू हो सकती है.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) और उप राज्यपाल एलजी अनिल बैजल (LG Anil Baijal) एक बार फिर से आमने सामने आ गए हैं. दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को अनलॉक-3 (Delhi Unlock 3) दिशा-निर्देशों के तहत नाईट कर्फ्यू और ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने के साथ होटलों में समान्य कामकाज शुरू करने करने की अनुमति देने का फैसला किया था. लेकिन सीएम केजरीवाल के इस फैसले में से दो को उप राज्यपाल अनिल बैजल खारिज कर दिया है. राज्यपाल बैजल ने जिन दो फैसलों को खारिज किया है उनमें होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने के फैसले शामिल हैं. इसी के साथ एक बार दिल्ली में एक बार फिर से एलजी बनाम केजरीवाल की खटपट फिर से शुरू हो सकती है.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक-3 के दिशा-निदेशरें के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ऐलान कर कहा था कि रात के कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया है. जो 10 बजे से सुबह 5 बजे तक था. उसके अलावा केजरीवाल सरकार ने ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने का भी निर्णय और होटलों में समान्य कामकाज शुरू करने करने की अनुमति देने का फैसला किया था. सीएम केजरीवाल ने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा था कि लॉकडाउन के दौरान बुरी तरह से प्रभावित हुई दिल्ली की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जा सके. यह भी पढ़ें:- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई शिक्षा नीति पर उठाए सवाल.
ANI का ट्वीट:-
वहीं इससे पहले सीएम केजरीवाल की सरकार ने एक सप्ताह के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ट्रायल के आधार पर दिल्ली में स्ट्रीट हॉकर्स को काम करने की अनुमति दी थी. लेकिन उप राज्यपाल एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के दो फैसलों को खारिज कर दिया है.