राहुल गांधी की तारीफ में रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर किया पोस्ट, कहा- 65 प्रतिशत युवाओं को आप पर भरोसा
राहुल गांधी व रॉबर्ट वाड्रा (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके लिए दुःख की बात है कि वे अपनी पुश्तैनी सीट अमेठी से भी चुनाव हार गए है. हालांकि उनके इस मुश्किल के समय में पार्टी का हर नेता उनके साथ खड़ा है. राहुल गांधी के इस मुश्किल समय में अब उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का भी साथ मिला है. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए फेसबुक पर एक फेसबुक पोस्ट किया है.

रॉबर्ट वाड्रा वाड्रा ने लिखा है कि देश सेवा करने के लिए पार्टी का पद जरूरी नहीं होता. 'राहुल, मुझे आपसे सीखने को बहुत कुछ मिला है. हमारे देश में लगभग 65 प्रतिशत युवा (45 साल से कम उम्र के) हैं, जो आपके मार्गदर्शन में विश्वास रखते हैं.'उन्होंने लिखा कि- 'आपने अपने बेहद साहसिक और दृसंकल्पित व्यक्तित्व का परिचय दिया है. आपका जमीनी स्तर पर काम करने का और देश की जनता से और करीबी से जुड़ने का निश्चय बहुत ही सराहनीय है. आपके इस कदम में मैं आपके साथ हूं क्योंकि जनसेवा किसी पदवी की मोहताज नहीं होती. यह भी पढ़े: राहुल गांधी का इस्तीफा, मोतीलाल वोरा हो सकते हैं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी मिली. पार्टी पूरे देश में महज 52 सीटों पर सिमट कर रह गई. जिसके बाद राहुल गांधी ने फैसला किया कि वे अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देगें और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. जो अब पार्टी अध्यक्ष पद के लिए किसी नाम की तलाश में है. फिलहाल पार्टी की तरफ से अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हो पाया है कि पार्टी किसे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देगी.