दिल्ली चुनाव परिणाम 2020: शुरूआती रुझानों में ही विकासपुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने  मानी हार
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सोमवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों को देखने के बाद विकासपुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने परिणाम आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) भारी बहुमत से आगे चल रही है. शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, "मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं और विकासपुरी सीट के मतदाताओं तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। उम्मीद है कि क्षेत्र में समग्र विकास होगा.

मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी और उत्तम नगर सीटों के विकास के लिए लड़ाई जारी रखूंगा।"दिल्ली में 672 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिनमें से 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार थे. यह भी पढ़े: दिल्ली चुनाव परिणाम 2020: BJP कार्यालय में लगे हार के पोस्टर, विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डालें गए थे. जिन वोटों की गिनती आज हो रही है. शुरुआती रुझान में केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी लगभग सभी सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन सभी सीटों पर अभी रुझान आने हैं.