दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने सत्येंद्र जैन के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टी की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को मंगलवार को तेज बुखार और अचानक ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया था.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) बी इसकी जद में आ चुके है. बुधवार को हुआ उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. कुछ दिन पहले ही सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (RGSSH) में एडमिट कराया गया था. इससे पहले उनकी कल (16 जून) कोरोनो वायरस टेस्ट नेगेटिव आई थी.
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने सत्येंद्र जैन के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टी की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को मंगलवार को तेज बुखार और अचानक ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया था. दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन में कोरोना के लक्षण नहीं, रिपोर्ट आई निगेटिव
उल्लेखनीय है कि 55 वर्षीय आप नेता से पहले दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तबियत ख़राब होने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. मुख्यमंत्री को बुखार और गले में दर्द की शिकायत थी. रिपोर्ट आने से पहले केजरीवाल ने ऐहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया था. दिल्ली में 317 पृथक-वास कोच तैयार होंगे: भारतीय रेलवे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह तक दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 1837 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी तक महामारी के 16500 से अधिक रोगी स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि कुल 26351 एक्टिव कोरोना मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है.